24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट डे-नाइट मैच होगा। जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम करेगा। भारतीय सरजमीं पर ये दूसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 90 रनों को लक्ष्य को मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
भारत कोहली की अगुवाई में पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर हौसला दुगना करना चाहेगा। इतना ही नहीं कोहली पहले टेस्ट में 95 रन बनाकर विश्व कीर्तिमान भी बना सकते हैं।
17 दिसंबर, गुरुवार को एडिलेड में होने वाला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। एडिलेड में पहला टेस्ट शुरू होने के पहले जानते है डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी के बारे में।
अब तक कुल 9 टीमें डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा ले चुकी है। जहां सबसे ज्यादा 7 मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भी ऑस्ट्रेलियाई सबसे आगे हैं।