बॉक्सिंग-डे यानि 26 दिसंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन टेस्ट मैचों का आयोजन होगा। ये तीनों ही टेस्ट मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे। चलिए जानते हैं वो कौनसी टीमें हैं जो बॉक्सिंग-डे पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार में से एक टेस्ट मैच खेल चुकी है। जहां उनको 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रृंखला का दूसरा मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। बता दें कि पहला टेस्ट डे-नाइट होने कारण भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ था। लेकिन मेलबोर्न में होने वाला दूसरा मैच भारत में सुबह 5:00 बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रृंखला के शेष दो मैच क्रमशः 7 जनवरी से सिडनी और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
इस समय पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। टी-20 सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड ने जीत लिया। वहीं दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से माउंट मौन्गानुई में शुरु होगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 3:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के लिए क्राइस्टचर्च का रुख करेंगे। जिसका आयोजन 3 जनवरी से होगा।
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका
बॉक्सिंग-डे पर खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। इस मैच का प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। बता दें कि श्रीलंका की टीम 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दो टेस्ट मैच के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहांसबर्ग की अगुवाई में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं तीनों सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-2 की रेस अब रफ्तार पकड़ चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 83.5 प्रतिशत अंक के साथ नंबर 1 बनी हुई है। जिस तरह से उन्होंने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पराजित किया है। उससे देखते हुए कंगारू टीम पहले पायदान की सबसे बड़े दावेदार बन गई है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम इस समय संकट में हैं। उन्हें न्यूजीलैंड से खतरे के संकेत मिल रहे हैं। होम ग्राउन्ड पर पिछले 15 टेस्ट से अजेय न्यूजीलैंड की टीम अटूट नजर आ रही।
वे भारत और वेस्टइंडीज को पहले ही 2-0 से धो चुके हैं। ऐसे में अगर कीवी टीम पाकिस्तान का भी पूरी तरह से सफाया करती है तो टीम इंडिया के लिए टॉप-2 की रेस मुश्किल होने वाली है। बता दें कि भारत 70.5 और न्यूजीलैंड 62.5 प्रतिशत अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। वहीं पाकिस्तान पांचवें, श्रीलंका छठवें और दक्षिण अफ्रीकी टीम आठवें पायदान पर हैं।