टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। इसके बाद भारत यहीं पर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेगा। ये टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा ही सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी होते हैं। WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सभी निगाहें रनमशीन पर जमी होंगी।
विराट कोहली को इन गेंदबाजों से मिल सकती है कड़ी चुनौती
इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त जंग दिखाई देने की पूरी उम्मीद है। इस जंग में इंग्लैंड के कई गेंदबाज विराट के सामने कड़ी चुनौतियां पेश कर सकते हैं। बता दे कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में 4 चार गेंदबाज तो अकेले इंग्लैंड हैं। भारतीय कप्तान का सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन हैं। इस ऑफ स्पिनर ने कोहली को 18 टेस्ट में 7 बार आउट किया है।
वहीं इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जेम एंडरसन ने 20 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 5 बार कोहली को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा बेन स्टोक्स और मोइन अली भी कोहली को 5-5 बार ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखा चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेट कमिन्स भी लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 5 बार इस कारनामे को दोहराया है। जबकि लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 4 बार रनमशीन का विकेट झटका है।
कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार
बता दे कि विराट कोहली का साल 2020 बिना किसी शतक के गुजरा था। बीते साल उन्होंने 3 टेस्ट समेत 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 24 पारी खेली थी। जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रनों का था। 2021 में भी अभी तक कोहली के बल्ले से शतकों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। इस साल वे 6 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेल चुके हैं। कुल मिलाकर देखें तो विराट पिछली 12 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं।