आज विराट कोहली 32 वर्ष के हो गए हैं। उन्हें विश्व में रनमशीन के नाम से जाना जाता है। उनके इस नाम के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके रन बनाने की क्षमता है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो कोहली के नाम दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज है। इतना ही नहीं बतौर कप्तान भी वे सफलता के झंडे लहरा चुके हैं।
आंकड़ों की बात करे तो कोहली 86 टेस्ट मैचों में 53.62 के औसत से 7240 रन बना चुके हैं। जहां उनके नाम पर 27 शतक और 22 अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 248 मैचों में 59.33 के औसत से 11867 बनाते हुए 43 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम पर 82 मैचों में 50.80 के औसत से 2794 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 फिफ्टी निकली हैं। अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिनमें से कुछ का जिक्र आगे किया गया है।
विराट कोहली इन 10 रिकॉर्ड्स में हैं नंबर 1
1. विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तानी करते हुए 7 दोहरे शतक जड़े हैं। इस मामले में 5 दोहरे के साथ ब्रायन लारा दूसरे और सर डॉन ब्रेडमैन 4 दोहरे शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
2. एकदिवसीय क्रिकेट में कोहली सबसे तेज 8000 रन (183 मैच 175 पारी), 9000 रन (202 मैच 194 पारी), 10000 रन (213 मैच 205 पारी) और 11000 रन (230 मैच 222 पारी) पूरे करने वाले नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
3. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 एकदिवसीय रन बना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने 82 पारियां खेली थी। जबकि एमएस धोनी ने 127 और रिकी पोंटिंग ने 131 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था।
4. 41 शतक लगाकर कोहली बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (41 शतक) के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है।
5. लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रनमशीन कोहली सबसे आगे हैं। इस दौरान उन्होंने 138 मैचों की 134 पारियों में 26 शतक लगाए हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर (17 शतक) दूसरे, रोहित शर्मा (14 शतक) तीसरे, क्रिस गेल (12 शतक) चौथे और तिलकरतने दिलशान (11 शतक) पांचवें स्थान पर हैं।
6. आईपीएल की बात करें तो ऑलटाइम ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास है। कोहली ने 191 मैचों की 183 पारियों में 5 शतक और 39 अर्धशतक की सहायता से 5872 रन बना चुके हैं। 5368 रनों के साथ सुरेश रैना दूसरे और 5235 रनों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे पायदान पर हैं।
7. विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 82 मैचों की 76 पारियों में 24 अर्धशतकों की मदद से 2794 रन बनाए हैं। 2773 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। मार्टिन गप्टिल 2536 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
8. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली 82 मैचों की 76 पारियों में 258 चौके जड़ चुके हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
9. 24 अर्धशतकों के साथ विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इस मामले में रोहित शर्मा 21 अर्धशतकों के साथ दूसरे और डेविड वॉर्नर 19 अर्धशतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
10. विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 के दौरान 16 पारियों में 973 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की थी।