Updated WTC Points Table: एडिलेड ओवल में मिली 10 विकेट से हार के बाद भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इस करारी शिकस्त के चलते टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है। बता दें कि पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए केवल 19 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को नेथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर 3.2 ओवर में पूरा कर लिया। मैकस्वीनी 10 और उस्मान ख्वाजा 9 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे। इसके पहले 157 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जिसके बाद भारत ने 18 रन की मामूली लीड हासिल की थी।
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की नंबर वन से छुट्टी
एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के पहले तक भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल 2023-2025 में पहले पायदान पर काबिज थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारत को दो स्थान का नुकसान हुआ है। 110 अंक और 57.29 प्रतिशत अंक के साथ वे पहले से सीधे तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। 16 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के यह छठवीं हार है। जबकि इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट जीते और एक ड्रॉ किया।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल में क्वालिफ़ाई करना बेहद कठिन हो गया। उनके पास अभी भी तीन टेस्ट बचे हैं। टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अब भारत को तीनों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उनको अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर बनाकर रखनी पड़ेगी।
उधर 14 टेस्ट मैचों में नौवीं जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया है। उनके 60.71 प्रतिशत अंक हो गए हैं। दूसरे पायदान पर 59.26 प्रतिशत पॉइंट्स वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का कब्जा है। फिलहाल साउथ अफ्रीका श्रीलंका के साथ दूसरा टेस्ट खेल रहा है, जहां वे बेहद मजबूत स्थिति में हैं। उनके पहले नंबर पर पहुंचने के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं।