IPL 2021 का शंखनाद 9 अप्रैल से होने जा रहा है। जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 की बात करे तो आरसीबी ने कई खिलाड़ियों को बतौर ओपनर आजमाया था। जिसमें कप्तान विराट कोहली कभी ओपनिंग तो कभी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।
इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल, एरॉन फिंच और जोश फिलिप ने भी बैंगलोर के लिए ओपनिंग किया था। लेकिन कई प्रयासों के बावजूद टीम नियमित सफल ओपनिंग जोड़ी खोजने में असफल रही थी। लेकिन आईपीएल 2021 में बैंगलोर को ओपनर के तौर पर एक शानदार विकल्प मिल गया है। जो आरसीबी के लिए ओपनिंग की समस्या खत्म कर सकता है।
ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन हैं। ये वही सलामी बल्लेबाज है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में तूफ़ानी पारी खेलते हुए महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के महज तीसरे ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उस मैच में एलन ने 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 29 गेंद में 71 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनको विराट कोहली के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
जोस फिलिप के स्थान पर आरसीबी ने किया था शामिल
आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप के स्थान पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को टीम में शामिल किया था। आरसीबी के मुताबिक जोश फिलिप ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए अपनी अनुपलब्धता जताई थी।
बतौर ओपनर लय में हैं विराट कोहली
टी20 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर 3 के अलावा ओपनिंग के लिए भी फिट बैठते हैं। इसका प्रमाण उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में दिया था। जहां उन्होंने पांचवें और निर्णायक मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 52 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी ये पारी 7 चौकों और 2 छक्कों से सजी थी।
कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का स्कोर खड़ा कर टीम की जीत सुनिश्चित की थी।