HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 2024 Schedule Update: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के शेड्यूल में...

IND vs BAN 2024 Schedule Update: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल

IND vs BAN 2024 Revised Schedule: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के शेड्यूल में बीसीसीआई ने बदलाव किया है। गौरतलब हो कि दो टेस्ट और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक से भारत के दौरे पर होगी। पहले टेस्ट सीरीज और फिर टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

- Advertisement -

बता दें कि तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू में धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था। चूंकि HPCA के ड्रेसिंग रूम के नवीकरण और अपग्रेड का काम चल रहा है, इसलिए मैच को ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है। अब भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाला पहला टी20आई धर्मशाला के बजाय ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बाकी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइमिंग जस की तस है। उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेस्ट सुबह 9.30 से तो वही टी20I शाम 7 बजे से शुरू होंगे। दोनों टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा है। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।

IND vs BAN 2024, अपडेटेड शेड्यूल पर एक नजर

न.मैचडेटटाइमजगह
1पहला टेस्ट19 सितंबर-23 सितंबरसुबह 9:30चेन्नई
2दूसरा टेस्ट27 सितंबर-1 अक्टूबरसुबह 9:30कानपुर
3पहला T20I6 अक्टूबरशाम 7:00ग्वालियर
4दूसरा T20I9 अक्टूबरशाम 7:00दिल्ली
5तीसरा T20I12 अक्टूबरशाम 7:00हैदराबाद
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर