HomeICC RankingsICC T20 Ranking: बाबर आजम की पहले पायदान से छुट्टी, इस खिलाड़ी...

ICC T20 Ranking: बाबर आजम की पहले पायदान से छुट्टी, इस खिलाड़ी के सिर सजा टी20 का नंबर 1 का ताज

ICC T20 Ranking: बाबर आजम की पहले पायदान से छुट्टी, इस खिलाड़ी के सिर सजा टी20 का नंबर 1 का ताज
ICC T20 Ranking: बाबर आजम की पहले पायदान से छुट्टी, इस खिलाड़ी के सिर सजा टी20 का नंबर 1 का ताज

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup) के सुपर-4 के तीसरे मैच के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) का ऐलान हो गया है। ताजा टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की पहले पायदान से छुट्टी हो गई है। आइए आपको बताते हैं बाबर आजम को पछाड़कर किस बल्लेबाज ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया।

- Advertisement -

बाबर आजम की पहले पायदान से छुट्टी

एशिया कप के 15वें संस्करण में बल्ले से नाकाम रहने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 में नंबर 1 रैंकिंग से हाथ धोना पड़ा है। टूर्नामेंट में अब तक बाबर ने भारत के खिलाफ क्रमशः 10 और 14 रनों की पारी खेली। जबकि हांगकांग के विरुद्ध उनके बल्ले से महज 9 रन आए थे। इस प्रदर्शन के बाद बाबर आईसीसी टी20 रैंकिंग में 794 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। इसके पहले वे 810 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर विराजमान थे।

मोहम्मद रिजवान बने टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज

बाबर आजम को उनके साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का तमगा हासिल कर लिया है। उनका बल्ला एशिया कप के मौजूदा संस्करण में जमकर गरजा है। अब तक खेले गए तीन मैचों में रिजवान ने 96.00 की औसत से 192 रन बना लिए हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 43, हांगकांग के खिलाफ 78 नाबाद और भारत के खिलाफ सुपर-4 में 71 रनों की पारी खेली है। इन धमाकेदार पारियों की बदौलत टी20 रैंकिंग में 815 रेटिंग के साथ रिजवान नंबर 1 बन गए हैं।

- Advertisement -

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। 775 पॉइंट्स लिए सूर्यकुमार से तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। उनकी जगह 792 रेटिंग वाले साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम ने ली है। टॉप-10 लिस्ट में सूर्यकुमार एकमात्र भारतीय हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर