ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करने से ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल एक कदम दूर है। अगर वे इस मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देते हैं, तो फाइनल का टिकट कटा लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को एक जीत जरूरी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 14 मैचों में 78.57 प्रतिशत अंक लेकर नंबर 1 पर विराजमान है। तीसरा टेस्ट जीतने पर उनके 80 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वे फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लेंगे। इसके बाद अगर कंगारू टीम भारत के खिलाफ चारों टेस्ट हार भी जाता है, तब भी वे टॉप-2 में बने रहेंगे।
इसके विपरीत इस मैच को गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगा। उनको वेस्टइंडीज से घर पर 2 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में वे अधिकतम 53.33 प्रतिशत तक पहुंच पाएंगे। नंबर 3 पर मौजूद श्रीलंका के खाते में भी 53.33 प्रतिशत हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके भी 2 टेस्ट बाकी हैं।
टीम इंडिया के लिए फाइनल का समीकरण
अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है, तब उनके अधिकतम 61.11 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत को श्रीलंका से आगे निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से हराना होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2 मैच भी हारती है, तब उनको दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।