Search
Close this search box.

AUS vs SA टेस्ट श्रृंखला स्थगित, सीरीज रद्द हुई तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोनावायरस महामारी के चलते फिलहाल स्थगित कर देना पड़ा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की मेजबानी में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेना था। ये टेस्ट श्रृंखला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। फिलहाल इस सीरीज की नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। अगर दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाती है तब उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की ताजा स्थिति

AUS vs SA टेस्ट श्रृंखला स्थगित, सीरीज रद्द हुई तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम
AUS vs SA टेस्ट श्रृंखला स्थगित, सीरीज रद्द हुई तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आखिरी मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में खेला गया था। ये मैच जीतकर पाकिस्तान ने पांचवें पायदान पर कब्जा किया था। वहीं इस हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम छठे पायदान पर फिसल गई थी।

बात करे टॉप-4 टीमों की तो भारत 71.7 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान है। जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के पास 70 प्रतिशत अंक हैं। भारत के विरुद्ध के होम ग्राउंड पर चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नंबर 1 का ताज भी गंवा दिया। अब कंगारू टीम 69.2 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि श्रीलंका में 2-0 की जीत से इंग्लैंड 68.7 प्रतिशत अंक लेकर फाइनल की दौड़ में बनी हुई है। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं।

ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रिशेड्यूल नहीं होता है तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही इस दौड़ से बाहर है। इसका सीधा फायदा न्यूजीलैंड को मिलेगा और वे 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। वहीं फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का निर्णय भारत-इंग्लैंड चार टेस्ट मैच की सीरीज से होगा।

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टी-20 टीम जाएगी न्यूजीलैंड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 22 फरवरी से 7 मार्च तक पांच टी-20 मैच खेलगी। गौरतलब हो कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे के लिए दो अलग-अलग टीमों का चुनाव किया था।

सीए ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज अगर संभव नहीं हो पाती है तब भी टेस्ट टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इन खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पेट कमिन्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें