HomeICC RankingsIND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के एकसाथ 2 बड़े धमाके, सीरीज...

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के एकसाथ 2 बड़े धमाके, सीरीज जीतने के साथ बनी वनडे की नंबर 1 टीम

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के एकसाथ 2 बड़े धमाके, सीरीज जीतने के साथ बनी वनडे की नंबर 1 टीम
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के एकसाथ 2 बड़े धमाके, सीरीज जीतने के साथ बनी वनडे की नंबर 1 टीम

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 21 रनों से हर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 248 रनों पर ढेर हो गई और सीरीज 1-2 से हार गई। लेग स्पिनर एडम जैम्पा (Adam Zampa) प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

- Advertisement -

248 रन बनाकर ऑलआउट टीम इंडिया

भारत को सीरीज अपने नाम लिखने के लिए 270 रन चाहिए थे। लेकिन मेजबान टीम 49.1 ओवर में 248 रन ही जोड़ पाई। विराट कोहली के 54 और हार्दिक पांड्या के 40 रनों को छोड़ बाकी के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान रोहित शर्मा 30, शुभमन गिल 37 और केएल राहुल ने 32 रन बनाए।

एडम जैम्पा ने 45 रन के बदले 4 विकेट लिए। जबकि एश्टन अगर ने 2 विकेट लिए।

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के 47, एलेक्स कैरी के 38 और ट्रेविस हेड के 33 रनों की बदौलत 49 ओवर में 269 रनों का स्कोर बनाया था। जहां भारत की ओर से हार्दिकपांड्या ने 34 और कुलदीप यादव ने 56 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय टीम को वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा। याद दिला दें कि मुंबई में भारत ने कंगारुओं को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम में 10 विकेट और फिर चेन्नई में 21 रनों से भारत को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम लिख ली।

भारत को पछाड़ वनडे में नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया

तीसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न केवल सीरीज अपने नाम की बल्कि वनडे की नंबर 1 टीम का तमगा भी हासिल कर लिया। इस मैच के पहले तक भारत 114 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर था। जबकि कंगारू टीम 112 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर थी। मैच खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर