ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। मालूम हो कि टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 118 रनों का लक्ष्य दिया था। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की तूफ़ानी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य बिना किसी नुकसान के 234 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत
भारत के 118 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए एकतरफा पूरा कर लिया। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को लक्ष्य हासिल करने में महज 66 गेंदे लगीं। पिछले मैच में 81 रनों की पारी खेलने वाले मार्श ने इस मैच में 36 बॉल में 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके व6 छक्के निकले। उन्होंने वनडे का 15वां अर्धशतक लगाया।
मार्श का साथ हेड ने 30 बॉल में 51 रन बनाकर दिया। हेड ने 14वीं फिफ्टी लगाई। कप्तान रोहित शर्मा ने शमी, सिराज, अक्षर, पांड्या और कुलदीप के रूप में 5 गेंदबाजों को आजमाया पर सभी खाली हाथ वापस लौटे।
117 पर ढेर भारतीय पारी
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 117 के स्कोर पर ढेर हो गई। होम ग्राउंड पर वनडे में भारत का ये चौथा सबसे छोटा स्कोर है। टीम इंडिया के विकेट गिरने सिलसिला पहले ही ओवर से शुरू हो गया। शुभमन 0, रोहित 13 बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने सबसे अधिक 31 रन बनाए।
अक्षर पटेल भारतीय पारी के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा के बल्ले से 16 रन आए। गिल, सूर्यकुमार, शमी और सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
मिचेल स्टार्क ने चटकाए 5 विकेट
मिचेल स्टार्क की लहराती तेज गेंदों ने इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर दिया। स्टार्क ने सबसे पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को चलता किया। इसके बाद उन्होंने उन्होंने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के विकेट निकाल वनडे का 9वां फाइव विकेट हॉल किया।
स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। उनके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट झटके।