Search
Close this search box.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय T20 और ODI टीम का ऐलान, 8 बड़े खिलाड़ियों की वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय T20 और ODI टीम का ऐलान, 8 बड़े खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया टीम (फोटो: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एरॉन फिंच की कप्तानी में 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में 8 बड़े नामों की वापसी हुई है। ये सभी 8 खिलाड़ी इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे। इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, मॉइसिस हेनरिक्स, एलेक्स केरी और मिचेल स्वेपसन शामिल हैं।

इसके अलावा मार्नस लाबुशेन का नाम 23 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं है। वे फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इसे जारी रखने का निर्णय लिया है। कैमरॉन ग्रीन भी वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, पेट कमिन्स, जोस हेजलवुड, मॉइसिस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, तनवीर सांगा, डार्सी शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉइनिस, मिचेल स्वेपसन, एंड्रू टाई, एडम जैम्पा

एक नजर में पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय T20 और ODI टीम का ऐलान, 8 बड़े खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 2021 शेड्यूल

वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को खेलगा। जबकि आखिरी मैच 16 जुलाई को आयोजित होगा। इस बीच दूसरा टी-20 10 जुलाई, तीसरा टी-20 12 जुलाई और चौथा टी-20 14 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच सेंट लुसिया की मेजबानी में होंगे। जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों का आयोजन 20, 22 और 24 जुलाई को बारबाडोस में होगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें