Search
Close this search box.

AUS vs SA: भारत से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 5 नए चेहरे शामिल, इस दिग्गज की छुट्टी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

होम ग्राउन्ड पर भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 2-1 की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका में तीन मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। जिसमें 5 नए चेहरों का समावेश है।

AUS vs SA: भारत से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 5 नए चेहरे शामिल, इस दिग्गज की छुट्टी
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (Photo- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से मैथ्यू वेड की छुट्टी

टिम पेन की नेतृत्व वाले ऑस्ट्रेलिया की 19 सदस्यीय टेस्ट टीम में मैथ्यू वेड को शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज में वेड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में उन्होंने सभी 4 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 8 पारियों में 21.6 के मामूली औसत से 173 रन बना पाए थे। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर शानदार शुरुआत की लेकिन वे इस शुरुआत को हर बार बड़े स्कोर में परिवर्तित करने में नाकाम हुए।

एलेक्स केरी को मिली जगह

मैथ्यू वेड के स्थान पर अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उन्हें टिम पेन के बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। बता दें कि एलेक्स केरी को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। जबकि वे 42 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नजर आ चुके हैं।

एलेक्स केरी के अलावा 4 अन-कैप्ड प्लेयर भी शामिल

एलेक्स केरी के अलावा जो अन्य चार नए चेहरे ऑस्ट्रेलिया की 19 सदस्यीय टीम के साथ जुड़े हैं उनमें सीन एबॉट, माइकल नेसर, मिचेल स्वेपसन और तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी का नाम मौजूद है। स्टेकेटी को छोड़ एबॉट, नेसर और स्वेपसन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा थे। लेकिन तीनों खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, पेट कमिन्स, कैमरोन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मॉइसिस हेनरिक्स, नाथन लियॉन, माइकल नेसर, जेम्स पेटिन्सन, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वेपसन

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट मैच खेलना है। लेकिन अभी इस दौरे का कार्यक्रम कुछ कारणों से तय नहीं हो पाया है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें