HomeAustralia vs PakistanAUS vs PAK 2nd Test, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 241 की लीड,...

AUS vs PAK 2nd Test, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 241 की लीड, शतक से चूके मार्श, स्मिथ ने जड़ी 40वीं फिफ्टी

AUS vs PAK 2nd Test, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 241 की लीड, शतक से चूके मार्श, स्मिथ ने जड़ी 40वीं फिफ्टी
AUS vs PAK 2nd Test, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 241 की लीड, शतक से चूके मार्श, स्मिथ ने जड़ी 40वीं फिफ्टी

AUS vs PAK 2nd Test, Day 3: बॉक्सिंग-डे (Boxing Day Test) टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थित में पहुंच गया है। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 62.3 ओवर में 6 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बना लिया है। इसी के साथ उन्होंने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उनके हाथ में अभी भी 4 विकेट बाकी हैं।

- Advertisement -

शाहीन अफरीदी ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ के आउट होते ही अंपायर्स ने तीसरे दिन खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया। एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने 3-3 विकेट चटकाए।

स्टीव स्मिथ-मिचेल मार्श ने संभाली दूसरी पारी

पाकिस्तान को पहली पारी में 264 पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी पारी में उन्होंने 16 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उस्मान ख्वाजा (0), डेविड वॉर्नर (6), मार्नस लाबुशेन (4) और ट्रेविस हेड (0) सस्ते में आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की।

अपने चौथे टेस्ट शतक से 4 दूर मिचेल मार्श को मीर हमजा ने स्लिप में आगा सलमान के हाथों कैच कराया। मार्श ने 13 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 50 रन की इनिंग खेल टेस्ट क्रिकेट का 40वां अर्धशतक पूरा किया। उनको अफरीदी ने अपना शिकार बनाया।

- Advertisement -

शाहीन अफरीदी और मीर हमजा को 3-3 विकेट

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजों की जोड़ी शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने सभी 6 विकेट झटके। अफरीदी ने 18.3 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हमजा ने 16 ओवर में 27 रन खर्च 3 विकेट निकाले।

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में 318 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन ने 63, उस्मान ख्वाजा ने 42 और मिचेल मार्श ने 41 रन की पारी खेली थी। जहां आमेर जामेल ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहली पारी में 264 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

इस पारी में पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफिक ने 62, शान मसूद ने 54 और मोहम्मद रिजवान ने 42 ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिन्स ने 5 और नाथन लियॉन ने 4 विकेट झटके।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर