Australia vs Pakistan 2nd Test: पैट कमिन्स (Pat Cummins) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ दूसरा टेस्ट 79 रन से जीत लिया है। मेलबर्न में 317 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 237 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इसके पहले मेजबान टीम ने पर्थ में पहला टेस्ट 360 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी की मेजबानी में खेला जाएगा।
317 के टारगेट के आगे पाकिस्तान 237 पर ढेर
317 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान दूसरी पारी में चौथे दिन 67.2 ओवर में 237 रन पर ढेर हो गया। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 60 रनों की इनिंग खेली। आगा सलमान ने 50 रनों की पारी खेल पांचवां टेस्ट अर्धशतक लगाया। वहीं बाबर आजम ने 41 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 35 रनों की पारी खेली।
आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी और मीर हमजा अपना खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने दूसरी पारी में भी पंजा मारा। उन्होंने मैच में 97 रन खर्च कर कुल 10 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। एक सफलता जोश हेजलवुड को मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 262 रन
तीसरे दिन 187/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिचेल मार्श ने 96 और विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी ने 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मीर हमजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों 4-4 विकेट लिए। वहीं आमेर जमाल ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन की बढ़त अपने नाम की थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 262 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 317 रनों का लक्ष्य दिया।