गुरुवार को श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बनाते हुए बांग्लादेश को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर का रास्ता दिखाया। सुपर चार की चौथी टीम कौन होगी इसका निर्णय पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) के बीच होने वाले मुकाबले का नतीजा तय करेगा। ये निर्णायक मैच आज 2 सितंबर को शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
जीतने वाली टीम बनेगी सुपर-4 की चौथी टीम
पाकिस्तान बनाम हांगकांग (Pakistan vs Hong Kong) छठवें मैच की विजेता टीम 4 सुपर-4 में चौथी टीम के रूप में जगह बनाएगी। अभी सुपर चार में अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका ने स्थान पक्का किया है। छठा मैच जीतने वाली टीम का मुकाबला भारत के साथ 4 सितंबर को दुबई में होगा। यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक और महामुकाबले की संभावना कहीं ज्यादा बढ़ गई है।
एक नजर एशिया कप 2022 के ताजा पॉइंट्स टेबल पर
ग्रुप बी में सभी टीमें अपने-अपने मैच खत्म कर चुकी है। दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रही। वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 2 विकेट की जीत के बाद 2 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर कब्जा किया। बिना किसी जीत के बाद बांग्लादेश तीसरे पायदान पर रही।
ग्रुप ए की बात करे तो टीम इंडिया ने 4 अंक लेकर पहले पायदान पर जगह बनाया। वहीं भारत के हाथों मात खाने वाली पाकिस्तान दूसरे और हांगकांग तीसरे पायदान रही।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और हांगकांग के बीच टी20 फॉर्मेट में ये पहला मैच है। लेकिन दोनों टीमें एशिया कप के वनडे प्रारूप में तीन बार एक दूसरे से टकरा चुकी हैं। तीनों ही बार पाकिस्तान की जीत हुई। 2004 और 2008 के एशिया कप में पाकिस्तान ने क्रमशः 173 और 155 रनों से हांगकांग को हराया था। इसके बाद 2018 का मैच उन्होंने 8 विकेट से जीता था।
पाकिस्तान और हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हैरिस रौफ, शाहनवाज दहानी
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेक्नी (विकेटकीपर), हारून अरशाद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला