HomeAsia CupAsia Cup 2022: रवींद्र जडेजा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट...

Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय, इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा

Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय, इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय, इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में पहुंच गई है। उन्होंने बुधवार को खेले गए चौथे मैच में हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से रौंद कर अगले चरण में कदम रखा। मैच की बात करे तो भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद हांगकांग पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट पर 152 रन बना सका। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया।

- Advertisement -

रवींद्र जडेजा बने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

रवींद्र जडेजा ने हांगकांग के बाबर हयात का विकेट निकालकर एशिया कप का बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। बता दें कि हयात हांगकांग की पारी के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 35 बॉल में 41 रन बनाए थे। जडेजा ने जैसे ही उनको आवेश खान के हाथों कैच कराया, वे एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

अब बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा एशिया कप में 20 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कमाल किया है। 2014 में उन्होंने अफगानिस्तान के विरुद्ध 30 रन और 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध 29 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित की थी। ये दोनों मुकाबले वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे।

एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा ने तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया। पठान के खाते में 12 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद आर अश्विन ने 11 मुकाबलों में 18 विकेट लिए हैं। सचिन तेंदुलकर के खाते में 17 और भुवनेश्वर कुमार के खाते में 16 विकेट शामिल हैं।

- Advertisement -

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

रवींद्र जडेजा- 23 विकेट, 20 मैच

इरफान पठान- 22 विकेट, 12 मैच

आर अश्विन- 18 विकेट, 11 मैच

सचिन तेंदुलकर- 17 विकेट, 15 मैच

भुवनेश्वर कुमार- 16 विकेट, 12 मैच

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर