Search
Close this search box.

AUS vs ENG: एशेज सीरीज 2021 का शेड्यूल घोषित, ब्रिस्बेन से होगा शंखनाद

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AUS vs ENG: एशेज सीरीज 2021 का शेड्यूल घोषित, ब्रिस्बेन से होगा शंखनाद
एशेज सीरीज 2021-22 शेड्यूल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2021 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। एशेज सीरीज का आगाज ब्रिस्बेन से होगा। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 8 दिसंबर को एक दूसरे के सामने-सामने होंगे। दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर से एडिलेड में होगा। दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा। मेलबर्न में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट यानि बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से आयोजित होगा। चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी और पांचवां टेस्ट 14 जनवरी से पर्थ की मेजबानी में खेला जाएगा।

ट्रॉफी बचाने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

2 साल के अंतर में खेली जाने वाली एशेज सीरीज का पिछला संस्करण (2019) बराबरी पर खत्म हुआ था। इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई ये सीरीज 2-2 पर खत्म हुई थी। जिसका दूसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था। पहला और चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जबकि तीसरा और पांचवां मैच इंग्लैंड ने जीता था। लेकिन 2017 की एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। इसलिए एशेज 2019 ड्रॉ होने के बावजूद ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी।

एशेज सीरीज खेलने के पहले अफगानिस्तान से मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज 2021-22 में हिस्सा लेने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में हिस्सा लेगी। ये टेस्ट 27 नवंबर को खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच ये पहली भिड़ंत होगी। बता दें कि अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 2018 में खेला था। जहां उनको पारी और 262 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

अफगानिस्तान ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से उनको आयरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत मिली है। जबकि भारत, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका हार का मुंह देखना पड़ा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें