न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत की ये लगातार पांचवीं हार है। इसके पहले न्यूजीलैंड ने भारत के विरुद्ध तीनों वनडे मैच जीते थे। अब टेस्ट सीरीज भी न्यूजीलैंड के नाम हो गई है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की लगातार दूसरी हार
भारत के दूसरी पारी में 124 रनों पर ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट अपने नाम करने के लिए 132 रनों का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने बिना किसी परेशानी के 7 विकेट रहते प्राप्त किया और भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दूसरी हार थमा दिया। याद दिला कि वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार का स्वाद चखाया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पॉइंट टेबल
न्यूजीलैंड दौरे के पहले तक टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अजेय थी। लेकिन न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहुंचते ही टीम इंडिया को लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ये 2 हार के बावजूद भारत पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर कायम है। लेकिन भारत ने 120 अंक हासिल करने का मौका भी गंवा दिया। 9 मैचों टेस्ट मैचों में 7 जीत और 2 हार के बाद भारत 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज से 120 अंक जुटाए और 2 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर विराजमान हो गया। अब न्यूजीलैंड के खाते में 180 अंक हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान न्यूजीलैंड ने 7 मैचों में से 3 जीते और 4 गंवाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे नंबर पर 296 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड के तीसरे नंबर पहुंचने के कारण इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर फिसल गया है।