हिन्दी कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो साझा किया जिसमें ग्यारह खिलाड़ियों का जिक्र विस्तार से किया। आईपीएल नियमानुसार आकाश चोपड़ा ने 4 विदेशी और शेष भारतीय खिलाड़ियों को टीम में संजोया है। वास्तव में उनकी इस टीम में कुल 13 खिलाड़ियों का समावेश है, जहां अंतिम दो नाम 12वें और 13वें खिलाड़ियों के तौर पर शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल-टाइम IPL XI का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। जबकि 4 विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, सुनील नारायण और लसिथ मलिंगा को टीम में स्थान दिया है। जबकि अतिरिक्त खिलाड़ियों में गौतम गंभीर को 12वां और आंद्रे रसेल को 13वां खिलाड़ी बनाया है।
आईपीएल में पारी की शुरुआत के लिए आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बताया है। क्रिस गेल के ऊपर डेविड वॉर्नर को रखने के पीछे वॉर्नर के नियमित प्रदर्शन को अहम कारक बताया। जबकि डेविड वॉर्नर के साथी और दूसरे ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा को जगह मिली। नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश ने कहा कि इस नंबर के लिए कोई बहस ही नहीं है। निश्चित ही इस नंबर पर विराट कोहली का नाम तय है। 5412 रनों के साथ विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
नंबर 4 पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना को चुना है। गौरतलब हो कि सुरेश रैना (5368) विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 151.23 के स्ट्राइक वाले एबी डिविलियर्स नंबर 5 पर चुने गए हैं। नंबर 6 की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपते हुए आकाश चोपड़ा ने उन्हें बेस्ट फिनिशर, विकेटकीपर और कप्तान बताया। अनुभव के आधार पर धोनी को रोहित से पहले कप्तान का भार सौंपा।
सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः हरभजन सिंह और सुनील नारायण हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किया है। जबकि तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल-टाइम IPL XI में शामिल किया है। इसके अलावा गौतम गंभीर और आंद्रे रसेल को एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
आकाश चोपड़ा की ऑल-टाइम IPL XI
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), हरभजन सिंह, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, गौतम गंभीर (12वें खिलाड़ी), आंद्रे रसेल (13वें खिलाड़ी)