चेन्नई में मिली हार के बाद इसी मैदान पर होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए बदलाव होना लगभग तय है। बेशक बल्लेबाजों की सूची में कोई बदलाव देखने को न मिले। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि गेंदबाजी विभाग में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसी संदर्भ में भारत के मौजूदा हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
कुलदीप यादव को शामिल करने की जरूरत
एक क्रिकेट फैन ने जब आकाश से सवाल पूछा कि कुलदीप यादव को पहले टेस्ट से बाहर क्यों किया। तब उन्होंने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि कुलदीप यादव को बाहर क्यों रखा गया। ये सवाल हम सभी का है। जब रवींद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं जबकि शाहबाज नदीम आखिरी समय पर टीम में शामिल किए गए। तब रविचंद्रन अश्विन के बाद गेंदबाजी में पहला विकल्प कुलदीप यादव बनते हैं। आकाश के अनुसार कलदीप को दूसरे टेस्ट में खिलाना ही होगा।
नंबर 7 पर अक्षर पटेल को तरजीह
आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगर अक्षर पटेल फिट हैं तो उन्हें दूसरे टेस्ट में नंबर 7 पर मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने दोनों टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। पर उनकी मुख्य भूमिका गेंदबाजी है न कि बल्लेबाजी। ऐसे में उनके हिसाब से अक्षर पटेल और वॉशिंग्टन सुंदर में से बाएं हाथ के गेंदबाज (अक्षर पटेल) को मौका मिलना चाहिए।
टीम में दो बदलाव की सलाह
पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान के हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के विचार में इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में दो बदलाव होने चाहिए। इन बदलावों के तहत वॉशिंग्टन सुंदर की जगह अक्षर पटेल और शाहबाज नदीम के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अंतिम ग्यारह में अन्य किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह