HomeIPLआकाश चोपड़ा ने चुनी MI और RCB की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें...

आकाश चोपड़ा ने चुनी MI और RCB की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें कौनसी टीम है ज्यादा खतरनाक

Aakash Chopra ki Mumai Indians ki best playing XI
आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI

भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने IPL 2021 के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है। नंबर 3 पर धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। उनकी इस टीम में अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

इसके बाद उन्होंने अपनी इस टीम को तीन आलराउंडर से सजाया है। नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 6 पर क्रुणाल पांड्या और नंबर 7 पर किरोन पोलार्ड को रखा है। आकाश ने मुंबई की अपनी बेस्ट प्लेइंग में चार गेंदबाजों को चुना है। जिसमें स्पिन का जिम्मा लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को दिया है। जबकि तेज गेंदबाजी का विभाग जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन-कुल्टर-नाइल को मिला है।

टीम: क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन-कुल्टर-नाइल

आकाश चोपड़ा की RCB की बेस्ट प्लेइंग XI

Aakash Chopra ki Royal Challengers Banglore ki best playing XI
आकाश चोपड़ा ने चुनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेस्ट प्लेइंग XI

आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पाडिक्कल और विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। नंबर 3 पर उन्होंने मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को रखा है। चौथे स्थान के लिए मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का चुनाव किया है। वहीं उनकी टीम में नंबर 5 पर ग्लेन मैक्सवेल दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

आकाश ने नंबर 6 पर डेनियल क्रिश्चियन और नंबर 7 पर वॉशिंग्टन सुंदर को चुना है। यूजवेन्द्र चहल मुख्य स्पिनर के किरदार में होंगे। वहीं तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को रखा है।

टीम: देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, एवी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जेमिसन, यूजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी

9 अप्रैल को मुंबई बनाम बैंगलोर पहला मैच

आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला चेन्नई की मेजबानी में 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। बता दे कि आईपीएल 2020 का खिताब जीतकर मुंबई पांचवीं बार चैंपियन बनी थी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर