Jasprit Bumrah 3 Record: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। शुरू के चार बल्लेबाजों के अर्धशतक के बलबूते ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 86 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच में वापस लाने की भरसक कोशिश की। बुमराह ने 75 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इन तीन विकेट के दम पर बुमराह ने तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
जसप्रीत बुमराह की टॉप-5 में एंट्री
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ईशान्त शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में छलांग लगाई। ईशान्त ने अपने इंटरनेशनल करियर में 435 विकेट लिए थे। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने के बाद बुमराह के खाते में 203 मैचों में 435 विकेट हो गए हैं।
तीनों फॉर्मेट मिलाकर बतौर तेज गेंदबाज सर्वाधिक विकेट झटकने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर है। उन्होंने 356 मैचों में 687 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद जहीर खान ने 697 और तीसरे पायदान पर मौजूद जवागल श्रीनाथ ने 551 विकेट चटकाए। 448 शिकार करने वाले मोहम्मद शमी चौथे स्थान पर हैं।
BGT में ब्रेट ली के बराबर पहुंचे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह ने ब्रेट की बराबरी कर ली है। बुमराह ने 2024-25 के मौजूदा सीजन में 7 पारियों में 24 लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रेट ली ने BGT 2007-08 में आठ पारियों के दौरान 24 विकेट लिए थे। बॉर्डर-गावस्कर के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफेंहस के नाम पर है, जिन्होंने साल 2011-12 में 27 विकेट लिए थे।
मेलबर्न में सर्वाधिक विकेट नाम किए
तीन विकेट के साथ ही जसप्रीत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मेलबर्न में तीन टेस्ट की पांच पारियों में उनके 18 विकेट हो गए हैं। वह 15 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं। MCG में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में आर अश्विन और कपिल देव तीसरा पायदान साझा कर रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने इस मैदान पर 4 विकेट चटकाए हैं।