भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट में गैरहाजिरी के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
नीतीश कुमार ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया की नैया एक बार फिर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पार लगाई। याद दिला दें कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी 41 रनों के साथ नीतीश हाई स्कोरर रहे थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भले ही नीतीश दूसरे इस मैच में अपने पहले अर्धशतक से 8 रन चूक गए लेकिन उन्होंने भारत को 180 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक जरूर पहुंच दिया। रेड्डी ने 3 छक्के और इतने की चौकों की मदद से 54 गेंदों में 42 रन की इनिंग खेली।
इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने 64 बॉल का सामना करते हुए 37 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके आए। वहीं पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर बैठने वाले नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल ने पांच चौके जड़ते हुए 51 गेंदों में 31 रन बनाए। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे आर अश्विन ने 22 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 21 रन का योगदान दिया।
पर्थ में दूसरी पारी में 161 रनों का शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल इस बार पहली ही गेंद पर आउट होकर चल दिए। जायसवाल के अलावा हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने 3 और विराट कोहली ने 7 रन बनाए। बता दें कि पिछली पारी में कोहली ने 100 रनों का नाबाद शतक लगाया था।
मिचेल स्टार्क ने चटकाए 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय पारी में छह खिलाड़ियों को चलता किया। स्टार्क का ये 15वां फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने टेस्ट करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके पहले एक पारी में स्टार्क के बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े 6/50 थे, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले में साल 2016 में हासिल किए थे। स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिन्स और स्कॉट बॉलैंड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।