भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग XI से पर्दा उठा दिया है। मेजबानों ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन चोट के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड को शामिल किया है।
बॉलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। वह एडिलेड में भारत के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे। अब तक बॉलैंड को कुल मिलाकर 10 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 20.34 की औसत से 35 विकेट निकाले हैं। भारत के खिलाफ के दो टेस्ट की तीन पारियों में बॉलैंड को पांच विकेट हाथ लगे हैं।
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की थी और पांच विकेट झटके थे। पहली पारी में भारत को 150 के स्कोर पर समेटने में उनका सबसे बड़ा हाथ था। उस पारी में हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर विराट कोहली समेत चार खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम वापस भेजा था।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS 2nd Test: किंग कोहली के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, दांव पर सचिन-लारा के रिकॉर्ड
सीरीज की बात करें तो पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीतने के बाद भारत पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से आगे है। भले ही पिंक बॉल से होने वाला दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन राहत की बात है कि रोहित शर्मा टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। साथ ही शुभमन गिल भी फिट हो गए हैं और प्लेइंग एकादश में वापसी की राह देख रहे हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड