India vs Prime Minister XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। उसके पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर XI के साथ 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाले दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेगी। यह मैच कैनबेरा के मानुका ओवल में भारतीय समय के मुताबिक सुबह नौ बजकर दस मिनट पर शुरू होगा।
चूंकि अभ्यास मैच डे-नाइट डे-नाइट मैच है, इसलिए भारत के नजरिए से ये दोनों दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। बता दें कि एडिलेड में दूसरा टेस्ट भी एक डे-नाइट मैच है, जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। निश्चित तौर पर एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी तैयारियों को तेज करने का शानदार अवसर मिलेगा।
बता दें कि रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं। इस अभ्यास मैच में वह इंडिया की कमान संभालेंगे। याद दिला दें कि पर्थ में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से धराशायी किया था। उस जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
रोहित शर्मा के पास हाथ खोलने का मौका
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के पास दूसरे टेस्ट से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का बेहतरीन मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में हिटमैन कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनको पुरानी लय की तलाश होगी।
रोहित के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भी यह वॉर्मअप मैच अहम होगा। बाएं अंगूठे में चोट के कारण गिल ने पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेला था। हालांकि गिल अब पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने नेट्स में बिना किसी परेशानी के आसानी से बैटिंग की जिसके बाद दूसरे टेस्ट में उनके खेलने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
प्रैक्टिस मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंडियंस स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्ण, हर्षित राणा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
प्रेसीडेंट XI स्क्वाड
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बॉलैंड, लॉयड पॉप, हनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान