पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) 161 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी में उनके बल्ले से 15 चौके और तीन छक्के निकले। उनको मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराया। हालांकि आउट होने के पहले जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अपना काम दिया। यही नहीं 161 रनों की पारी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
150 प्लस पारी से यशस्वी जायसवाल ने तोड़े बड़े रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में चार शतक लगाए हैं। चारों ही बार उन्होंने चारों शतकों को 150 प्लस रनों में तब्दील किया है। जायसवाल के चारों शतक इस प्रकार हैं-
161 vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (आज)
214* vs इंग्लैंड, राजकोट (2024)
209 vs इंग्लैंड, विशाखापत्तनम (2024)
171 vs वेस्टइंडीज, Roseau (2023)
23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 150 प्लस रनों की पारी के मामले में यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन और जायसवाल दोनों खिलाड़ियों ने चार-चार बार 150 प्लस उससे अधिक रनों की पारी खेली। सर डॉन ब्रैडमैन ने सबसे ज्यादा 8 बार इस कारनामे को किया है। 23 साल की उम्र से पहले 150 प्लस रन–
8- डॉन ब्रैडमैन
4- सचिन तेंदुलकर
4- यशस्वी जायसवाल
4- ग्रीम स्मिथ
4- जावेद मियांदाद
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट में सबसे बड़ी पारी (भारत के लिए)-
यशस्वी जायसवाल- 161, पर्थ (2024)
सुनील गावस्कर- 113, ब्रिस्बेन (1977-78)
एमएल जयसिम्हा- 101, ब्रिस्बेन (1967-68)
15 टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा रनों बनाने खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल ने विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया है। 15 टेस्ट में जायसवाल ने 1568 रन बना लिए हैं। इसके पहले ये भारतीय रिकॉर्ड 1420 रन बनाने वाले विजय हजारे के नाम पर था।