HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS DAY 1: 150 पर ढेर भारत, 67/7 के बाद...

IND vs AUS DAY 1: 150 पर ढेर भारत, 67/7 के बाद AUS की हालत खस्ता, बुमराह ने झटके 4 विकेट

IND vs AUS 1st Test BGT 2024-25: पहली पारी में 150 के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने जसप्रीत बुमराह के दम पर वापसी कर ली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। पहली पारी में 150 रन पर ऑल-आउट के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए 67 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए हैं। पहले दिन स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास अभी भी 83 रनों की लीड बची है।

ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे

भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। स्विंग के किंग्स जसप्रीत बुमराह ने मेजबानों को शुरुआती झटके देते हुए पहले नेथन मैकस्वीनी (10) और फिर उस्मान ख्वाजा (8) को चलता किया। उस्मान ख्वाजा के रूप में दूसरा विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ (0) को भी ड्रेसिंग रूम वापस भेजा।

- Advertisement -

ट्रेविस हेड ने कुछ तगड़े प्रहार किए पर टेस्ट डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने उनको 11 के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मिचेल मार्श 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। शून्य के स्कोर पर जीवनदान का फायदा उठाते हुए मार्नस लाबुशेन ने 52 गेंदे जरूर खेली पर वह सिर्फ दो ही रन जोड़ पाए। उनको मोहम्मद सिराज ने lbw किया। कप्तान पैट कमिन्स (3) के रूप में बुमराह ने कंगारू टीम को दिन का सातवां और आखिरी झटका दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन खर्च कर चार विकेट झटके। मोहम्मद सिराज के पाले में दो विकेट आए। एक विकेट हर्षित राणा को मिला।

150 पर ढेर पर टीम इंडिया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नंबर 3 पर बैटिंग करने आए देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली का बल्ला इस बार भी नहीं चला। वह पांच रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड का शिकार हुए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल (11) और वॉशिंग्टन सुंदर (15) भी सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन टेस्ट में पदार्पण करने ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बल्ले से निकले। उन्होंने छह चौके और एक छक्के लगाते हुए 59 बॉल में 41 रनों की पारी खेली। भारतीय पारी के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 78 गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं ओपनर के तौर पर केएल राहुल ने 26 रनों की इनिंग खेली।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिन्स और मिचेल मार्श ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर