HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 1st Test: भारत ने चुनी हैरतभरी प्लेइंग XI, 2...

IND vs AUS 1st Test: भारत ने चुनी हैरतभरी प्लेइंग XI, 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, अश्विन-जडेजा बाहर

IND vs AUS 1st Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के लिए भारत ने हैरतभरी प्लेइंग XI का चुनाव किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीत कर उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद जब भारत के प्लेइंग XI सामने आई उसमें कई हैरान कर देने वाले नाम शामिल और नदारद मिले।

स्पिन ऑलराउंडर की प्रसिद्ध जोड़ी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई है। सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। 16 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि जडेजा ने भी उस सीरीज में 16 विकेट लिए थे। शायद बैटिंग की वजह से वॉशिंग्टन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।

- Advertisement -

इसके अलावा भारत की तरफ से ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा ने टेस्ट डेब्यू किया है। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को दरकिनार करते हुए हर्षित पर भरोसा जताया गया है। इसके पीछे का भी कारण उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत हो सकती है। बता दें हर्षित के नाम फर्स्ट क्लास में एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है।

बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल को रखा गया है। इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत का नंबर है। सरफराज खान की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैचों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।

पर्थ में कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को तेज गेंदबाजी की भूमिका सौंपी गई है। नीतीश कुमार रेड्डी को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। टीम में वॉशिंग्टन सुंदर एक मात्र स्पिनर हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी (डेब्यू), वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा (डेब्यू), मोहम्मद सिराज

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर