HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट में 5 बड़े रिकॉर्ड दांव...

IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट में 5 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, इतिहास रचने की कगार पर आर अश्विन

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। मालूम हो कि ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेली जाएगी। WTC में ये भारत की आखिरी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आर अश्विन (R Ashwin) की नजर इतिहास रचने पर होगी।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में इतिहास रचते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 40 मैचों की 77 पारियों में 194 विकेट लिए हैं। वह 200 विकेट का ऐतिहासिक कीर्तिमान हासिल करने से महज 6 शिकार दूर हैं। अगर अश्विन छह विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह WTC में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। डब्ल्यूटीसी में अब तक 200 विकेट का मुकाम कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर सका है।

- Advertisement -

आर अश्विन एक विकेट लेते ही चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। उनके नाम 36 पारियों में 99 विकेट हो गए हैं। इसके बाद अनिल कुंबले का नंबर आता है, जिन्होंने चौथी पारी में 94 विकेट लिए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 24 मैचों की 42 पारियों में 1979 रन बना लिए हैं। उनको 2000 रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत है। दो हजार रन पूरे करते ही कोहली BGT में ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। इस मामले 3262 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं।

यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में 1500 रनों का आंकड़ा छूने से 93 रन दूर हैं। कंगारुओं के विरुद्ध पहले टेस्ट में अगर जायसवाल 93 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को WTC 2023-2025 में 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है। उन्होंने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 45 विकेट लिए हैं। वह विकेट का अर्धशतक पूरा करने चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर