भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2024-25 में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT में अब तक 56 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 24 और ऑस्ट्रेलिया ने 20 मैच जीते। बाकी के 12 मैच ड्रॉ रहे। इन 57 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं, आइए जानते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 34 टेस्ट की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 9 शतक और 16 फिफ्टी लगाई। उनका हाई स्कोर 241 रनों का है, जो उन्होंने साल 2024 में पर्थ में बनाया था।
सचिन के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है। पोंटिंग ने 29 टेस्ट की 51 पारियों में 54.36 की औसत 2555 रन अपने नाम किए। उन्होंने 8 शतक लगाए जिसमें 275 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वीवीएस लक्ष्मण बीजीटी (BGT) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 29 मैच और 52 पारियों वाले अपने टेस्ट करियर में 2434 रन बनाए। उनके खाते में 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 281 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी।
32 टेस्ट की 60 इनिंग में 2143 रनों के साथ रहल द्रविड़ चौथे नंबर पर हैं। इन 60 पारियों में द्रविड़ ने एक दोहरा शतक समेत दो सेंचुरी लगाई। इसके बाद पांचवें पायदान पर माइकल क्लार्क मौजूद हैं। क्लार्क के बल्ले से 22 मैचों की 40 पारियों में 2049 रन निकले। उन्होंने 7 शतक लगाए जिसमें, 329 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।
नंबर 6 पर चेतेश्वर पुजारा का कब्जा है। पुजारा ने नाम 24 टेस्ट मैचों की 43 पारियों में करीब 50 की औसत से 2033 रन दर्ज हैं। उन्होंने पांच शतकीय पारियां खेलीं। बीजीटी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सातवें पायदान पर आते हैं। कोहली ने 24 टेस्ट की 42 पारियों में 1979 रन बना लिए हैं। कोहली के शतकों की संख्या 8 है। जिसमें उनका हाई स्कोर 186 रन है।
1888 रनों के साथ मैथ्यू हेडन आठवें और 1887 रनों के साथ स्टीव स्मिथ नौवें पायदान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 18-18 टेस्ट खेले हैं। 22 टेस्ट की 43 इनिंग में 1738 रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी हैं।