साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया चौथा और आखिरी मैच खेलने के लिए जोहांसबर्ग के द वान्डरर्स स्टेडियम पहुंच गई है। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। डरबन में पहला और सेंचुरियन में तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से अपराजेय चल रही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया चौथा मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी।
उधर मेजबानों की नजर सीरीज बचाने पर होगी। उनके खाते में तीन में से केवल एक जीत आई है। उन्होंने केबरहा में भारत को 3 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की थी। साउथ अफ्रीका के लिए जोहांसबर्ग में लिए वापसी करना आसान नहीं होने वाला है। यहां के आंकड़े उनके पक्ष में नहीं हैं। इस स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका अब तक चार बार आमने-सामने हुए हैं। चार में से तीन बार प्रोटियाज टीम ने हार का सामना किया। यहां उनको केवल एक जीत नसीब हुई है।
टॉस
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। चार मैचों में सूर्या ने पहला टॉस जीता है।
भारत की प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंडरिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुथो सिम्पाला