भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024 के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान पैट कमिन्स संभालेंगे। 13 खिलाड़ियों के इस दल में ऑलराउंडर नेथन मैकस्वीनी और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश नया चेहरा हैं।
मैकस्वीनी उस्मान ख्वाजा के साथ पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इंडिया-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से खेलते हुए मैकस्वीनी ने बतौर ओपनर पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। इसके अलावा दोनों पारियों में उनको एक-एक विकेट मिला था।
जोश इंग्लिस वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। अब उनको टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है। इंग्लिस ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.49 की औसत से तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS Test 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टीम इंडिया पर एक नजर
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से होगा। इसके बाद द गाबा ब्रिस्बेन में दोनों टीमें 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट खेलेगी। चौथे टेस्ट का आयोजन मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी की मेजबानी में 3 जनवरी से शुरू होगा।
IND vs AUS पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिन्स (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नेथन लियॉन, स्कॉट बॉलैंड