IND vs SA 1st T20I Stats: भारतीय टीम 8 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेलेगी। भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की कमान जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी एडेन मारक्रम (Aiden Markram) में सभालेंगे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। चलिए उन संभावित रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो डरबन के मैदान पर पहले मैच के दौरान बन सकते हैं।
IND vs SA पहले T20 में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 105 मैचों में 87 विकेट लिए हैं। प्रोटियाज के खिलाफ पहले मैच में अगर हार्दिक चार विकेट लेते हैं, तो वह भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस रिकॉर्ड पर भुवनेश्वर कुमार का कब्जा है। भुवनेश्वर के नाम 87 टी20आई मैच में 90 विकेट हैं।
गेंदबाजी के अलावा हार्दिक पांड्या बल्ले से भी एक महारिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल पांड्या ने 271 टी20 मैचों (टी20 के सभी फॉर्मेट मिलाकर) में 29.36 की औसत से 4934 रन बना लिए हैं। वह 5000 रनों का शानदार रिकॉर्ड हासिल करने से केवल 66 रन दूर रह गए हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs SA T20 2024: टेस्ट के बाद अब T20 की बारी, इस चैनल पर देखें लाइव, जानिए स्क्वाड और शेड्यूल
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 7 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 346 रन बनाए हैं। 84 रन बनाते ही वह प्रोटियाज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। 439 रनों के साथ रोहित शर्मा इस मामले में नंबर वन हैं।
ऐसा ही रिकॉर्ड संजू सैमसन के निशाने पर भी होगा। सैमसन ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में 281 मैचों की 268 इनिंग में 6941 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को 59 रन बनाने पर संजू सैमसन टी20 में 7000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नजर भी भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड पर रहेगी। अर्शदीप ने 56 टी20आई मैच में 87 विकेट झटके हैं। 4 विकेट निकालते ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
अर्शदीप ने अपने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 99 विकेट लिए हैं। विकेट का शतक पूरा करने से वह केवल एक शिकार दूर हैं।