भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया चौथी टी20आई सीरीज में जीत हासिल करने उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी।
मालूम हो कि भारत ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी दौरा किया था। उस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज का परिणाम 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था। डरबन में आयोजित पहला मैच बिना गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
सैमसन-अभिषेक से पारी की शुरुआत लगभग पक्की
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध डरबन में होने वाले पहले मुकाबले में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना लगभग पक्का है। याद दिला दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में सैमसन ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। सैमसन उसी फॉर्म को यहां भी बरकरार रखते हुए एक और बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs SA T20 2024: टेस्ट के बाद अब T20 की बारी, इस चैनल पर देखें लाइव, जानिए स्क्वाड और शेड्यूल
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध उनके बल्ले से क्रमशः 16, 14 और 4 रन आए थे। यही नहीं जिम्बॉब्वे दौरे पर भी उनका बल्ला शांत रहा था। खराब फॉर्म के बावजूद अभिषेक प्रोटियाज के विरुद्ध ओपनिंग कर सकते हैं।
सूर्यकुमार-हार्दिक पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी
रियान पराग, नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर जिम्मेदारियां और बढ़ जाएगी। मध्यक्रम में तिलक वर्मा भी टीम को संभालने में माहिर हैं। विकेटकीपिंग की भूमिका में जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं। मैच फिनिश करने और अंतिम ओवर में तेजी से रन बटोरने का काम रिंकू सिंह बखूबी जानते हैं।
फास्ट बॉलिंग का विभाग अर्शदीप सिंह और यश दयाल के साथ हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी का भार रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती पर होगा। इसके अलावा अभिषेक शर्मा को भी स्पिनर के तौर पर आजमाया जा सकता है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल
बेंच- रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान