India vs Australia Test Series 2024: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक बार फिर उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दौरे का आखिरी और पांचवां टेस्ट 3 से 25 जनवरी तक सिडनी में आयोजित होगा। इस बीच तीनों टेस्ट मुकाबले 6 दिसंबर, 14 दिसंबर और 26 दिसंबर को क्रमशः एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबोर्न में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन नए चेहरे शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरण और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में तीन नए चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट चटकाने वाले स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर भी स्थान पक्का करने में सफल रहे हैं। बता दें कि सुंदर ने साढ़े तीन साल के लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी की है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी स्क्वाड में मौजूद है।
तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को बीसीसीआई ने रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद ग्रॉइन इंजरी का इलाज कराएंगे। कुलदीप के अलावा मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं है। शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्ण, हर्षित राणा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज