HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 2nd Test: पहला टेस्ट हारने के बाद कट सकता...

IND vs NZ 2nd Test: पहला टेस्ट हारने के बाद कट सकता है इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग XI

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से मुंह की खानी पड़ी। इस हार के कारण वे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गए हैं। अब सीरीज बचाने के लिए भारत के लिए दूसरा मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग XI में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

- Advertisement -

दूसरे टेस्ट में तीन बदलाव की संभावना

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए जा सकते हैं। बता दें कि शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब अगर गिल फिट होते हैं तो दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी लगभग पक्की है। बता दें कि शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था।

केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भी वे लय से भटके हुए नजर आए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में राहुल से काफी उम्मीदें थी। लेकिन वे बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे। इस स्थिति में पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग ग्यारह में शामिल किया जा सकता है।

गौरतलब हो कि ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय दल में जोड़ा गया है। इस समय सुंदर बेहतरीन फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने न केवल 152 रनों की पारी खेली बल्कि 6 विकेट भी लिए। सुंदर ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए।

- Advertisement -

जिस तरह से भारतीय टीम पहली पारी में 46 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, उसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग लाइन-अप को और मजबूत करना चाहेंगे। ऐसे दमदार प्रदर्शन के बाद वॉशिंग्टन सुंदर को सीधे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह दी सकती है। अगर ऐसा होता है तब बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।

एक अन्य बदलाव के तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह आकाश दीप को आजमाया जा सकता है। आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। वे नई और पुरानी दोनों गेंदों से कारगर साबित हुए थे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर