टेस्ट के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 133 रनों के महाकाय अंतर से हराया। इसके पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
संजू सैमसन का शतक, भारत 297/6
पहले दो मुकाबलों में सस्ते में आउट होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हैदराबाद में तूफान ला दिया। उन्होंने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए 47 बॉल में 111 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले। इस दौरान सैमसन ने केवल 40 गेंदों में शतक पूरा किया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संजू शतक लगाने वाले 11वें भारतीय बने। संजू का साथ सूर्यकुमार यादव ने निभाया।
संजू और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए महज 70 बॉल में 172 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। सूर्या ने 21वां टी20आई अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में 75 रन जड़ दिए। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के मारे। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कमाल देखने को मिल जिन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 18 बॉल में 47 रन बनाए। रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 रन कूटे। इन सबकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंज़िम हसन साकिब ने 4 ओवर ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट झटके। तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।
133 रन से हारा बांग्लादेश
भारत के 297/6 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने बांग्लादेश 7 विकेट पर 164 रनों तक ही पहुंच पाया। नतीजतन मेहमानों को मुकाबला 133 रनों से गंवाना पड़ा। उनके लिए तौहिद हृदोय ने 42 बॉल में 63 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 25 गेंदों में 8 चौके की बदौलत 42 रन मारे। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़ अन्य कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।
दो मैचों में बाहर बैठने के बाद तीसरा मैच खेलने उतरे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की। बिश्नोई ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन खर्च 2 विकेट लिए। वॉशिंग्टन सुंदर और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।