HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 3rd T20: प्लेइंग XI में 4 बदलाव कर सकता...

IND vs BAN 3rd T20: प्लेइंग XI में 4 बदलाव कर सकता है भारत, इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

IND vs BAN 3rd T20I: टीम इंडिया सीरीज जीत ली है, ऐसे में आखिरी टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए बेंच में बैठे प्लेयर्स को मौका मिल सकता है।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा। गौरतलब हो कि बांग्लादेश के भारत दौरे का ये आखिरी मैच है। मेहमान टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दो मैचों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद बांग्लादेश टी20 सीरीज भी 3-0 से हारने की कगार पर खड़ा है। इस दौरे पर पहली और एकमात्र जीत का स्वाद चखने के लिए आज बांग्लादेश के पास आखरी मौका है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की नजर आज का मैच जीतकर बांग्लादेश को खाली हाथ वापस घर भेजने पर होगी। बता दें कि भारत ने टी20 सीरीज पहले ही जीत ली है। ग्वालियर में 7 विकेट से बाजी मारने के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में मेहमानों को 86 रनों से रौंदा। ऐसे में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप करने उतरेगा।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ Test 2024: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी का बढ़ा इंतजार

बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका

चूंकि टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली है और तीसरा मैच औपचारिक मात्र रह गया है। ऐसे में टीम प्रबंधन मुख्य खिलाड़ियों को आराम देते हुए बेंच में बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब 22 वर्षित तेज गेंदबाज हर्षित राणा टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा 9 महीने बाद तिलक वर्मा की भी वापसी हो सकती है।

- Advertisement -

अच्छे फॉर्म के बावजूद शुरुआत के दोनों मुकाबलों से बाहर बैठने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी मौका दिया जा सकता है। बिश्नोई श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आखिरी टी20 में संजू सैमसन शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। इस स्थिति में जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन खिलाड़ियों को जगह देने के लिए मयंक यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, हार्दिक पांड्या और रियान पराग को आराम दिया जा सकता है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर