IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park Kanpur) में खेला जाएगा। चेन्नई में पहला टेस्ट खत्म होने के चंद मिनटों बाद ही कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय दल का ऐलान हो गया।
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
बता दें कि कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय दल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने चेन्नई टेस्ट के लिए चुने गए 16 खिलाड़ियों के साथ कानपुर जाने का फैसला लिया है। याद दिला दें कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 280 रन से बाजी मारी। अब मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें | WTC Points Table: बांग्लादेश को 280 रन से हराकर भारत ने मचाया धमाल, देखें पॉइंट टेबल
पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाने वाले आर अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किए गए। अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी बल्ले और गेंद से टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका याद की। शुभमन गिल और ऋषभ के शतकों ने इस टेस्ट को और यादगार बना दिया।
एक नजर दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय दल पर
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल