HomeIndia vs BangladeshWTC Points Table: बांग्लादेश को 280 रन से हराकर भारत ने मचाया...

WTC Points Table: बांग्लादेश को 280 रन से हराकर भारत ने मचाया धमाल, देखें पॉइंट टेबल

WTC Points Table 2025 Update: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चार से भी कम दिन में समाप्त हो गया है। मेजबान भारत ने मुकाबला 280 रनों से अपने नाम किया। इस जीत साथ की भारत ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट के बाद WTC 2025 पॉइंट्स टेबल में टीमों की ताजा स्थिति पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स टेबल

बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन की जीत के बाद टीम इंडिया के 86 अंक हो गए हैं। 10 मैचों में 7 जीत की बदौलत 71.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ भारत पहले पायदान पर और ज्यादा मजबूत हो गया है। उधर पाकिस्तान को 2-0 से हराने के बाद अंकतालिका में नंबर 4 पर विराजमान बांग्लादेश अब छठवें पायदान पर फिसल गया है। 7 टेस्ट में उनके 39.29 प्रतिशत अंक रह गए हैं।

भारत के नीचे दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार है। 12 मैचों में 8 जीत के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 62.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड (50.00) और चौथे पायदान पर श्रीलंका (42.86) मौजूद है। 16 टेस्ट में 42.19 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड की टीम नंबर 5 पर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, बनाई 1-0 की अजेय बढ़त, अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

- Advertisement -

पहले टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आर अश्विन के 113 रनों के शतक की मदद से पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जहां हसन महमूद ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर ऑल-आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। 227 रन से आगे चल रही भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) के बल्ले से शतक देखने को मिले। इस प्रकार बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में अश्विन ने 6 वऔर जडेजा ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 के स्कोर पर खत्म कर दी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर