HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 3rd ODI: इतिहास रचने के करीब के विराट कोहली,...

IND vs SL 3rd ODI: इतिहास रचने के करीब के विराट कोहली, आज महारिकॉर्ड पर नजर

Virat Kohli IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को आखिरी और तीसरा वनडे मैच आज यानि 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली एक शानदार पारी खेलकर पुरानी लय वापस हासिल करना चाहेंगे। इतना ही नहीं कोहली की नजर आज इतिहास रचने पर भी होगी। वे बेहद खास मुकाम को हासिल करने के करीब खड़े हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

विराट कोहली के लिए भारत बनाम श्रीलंका मौजूदा वनडे सीरीज अब तक कुछ खास नहीं गई है। पहले मैच में वे 24 और दूसरे मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। आज उनके पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। इसके अलावा अगर कोहली आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में 78 रन बना देते हैं, तो वे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 27000 रन भी पूरे कर लेंगे।

कोहली ने 532 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 590 पारियों में 53.41 की औसत से 26922 रन बना लिए हैं। अब उनको 27000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 78 रन चाहिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब केवल तीन ही खिलाड़ी 27 हजार रन तक पहुंच पाए हैं। सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 27000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

आज 78 रनों की पारी खेल रनमशीन कोहली के इस पास खास लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज होने का शानदार अवसर होगा।

- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर- 34357

कुमार संगाकारा- 28016

रिकी पोंटिंग- 27483

विराट कोहली- 26922

महेला जयवर्धने- 25957

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर