HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: पहला वनडे टाई, 2 विकेट के बदले एक रन...

IND vs SL: पहला वनडे टाई, 2 विकेट के बदले एक रन नहीं सका भारत, असलंका ने चीन छीन ली जीत

भारत और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। नतीजा मैच टाई हो गया।

- Advertisement -

श्रीलंका की तरफ से वेल्लालागे और निशांका की फिफ्टी

श्रीलंका के लिए ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने अपने वनडे करियर का हाई स्कोर बनाते हुए 65 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के निकले। श्रीलंकाई पारी की एक और फिफ्टी सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका ने लगाई। उन्होंने 75 बॉल का सामना करने के बाद 9 चौकों की मदद से 56 रन की इनिंग खेली। उन्होंने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया।

वानिंदु हसरंगा ने 24 और जनिथ लियानागे ने 20 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असलंका ने 14-14 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट लिए।

230 रन पर ढेर भारत, मैच टाई

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। शुभमन (16) के विकेट के साथ ही साझेदारी टूट गई। उधर कप्तान रोहित ने 47 बॉल में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 31 और अक्षर पटेल ने 33 रन का योगदान दिया।

- Advertisement -

18 बॉल में भारत को दो विकेट पर 5 रन की जरूरत थी। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज पर क्रीज पर थे। शिवम ने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौक जड़ स्कोर लेवल कर दिया। तब कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंदों में शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह को आउट कर मैच टाई कर दिया। दुबे ने 25 रन की पारी खेली। सिराज 5 रन पर नॉट आउट रह गए।

चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने तीन-तीन विकेट लिए। दुनिथ वेल्लालागे ने दो विकेट झटके। 67 रन और 2 विकेट के के लिए वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर