HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL 1st ODI: इस तगड़ी प्लेइंग XI के साथ उतर...

IND vs SL 1st ODI: इस तगड़ी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कप्तान रोहित, ये चार बैठ सकते हैं बाहर

तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात देने के बाद अब टीम इंडिया अगले मिशन के लिए कमर कस चुकी है। टी20I के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना काम कर दिया। अब बारी वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की है। जी हां रोहित की अगुवाई में भारत आज यानि 2 अगस्त को कोलंबो में पहला वनडे खेलने उतरेगी। इस मैच की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है, आइए जानते हैं।

- Advertisement -

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी

टीम इंडिया के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में लौट आए हैं। साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं। रोहित के साथ उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली की नंबर तीन की जगह भी पक्की है। श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL 1st ODI: वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित शर्मा, पहले ही वनडे में इतिहास रचने को तैयार

केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो बड़े विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल हैं। दोनों में कोई एक खिलाड़ी खेल सकता है। कार दुर्घटना से वापसी करने के बाद पंत को लगातार मौके मिले हैं। अब वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है। हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में शिवम दुबे या रियान पराग में किसी एक प्लेयर को आजमाया जा सकता है। चूंकि कोलंबो में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, तो पराग को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है।

- Advertisement -

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रह सकती है। तेज गेंदबाजी का भार अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद संभाल सकते हैं। हर्षित राणा, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और वॉशिंग्टन सुंदर को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें | IND vs SL: पहले वनडे में इतिहास रचने से एक कदम दूर भारत, बन जाएगी अनोखा शतक लगाने वाली पहली टीम

पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर