IND vs BAN Super 8: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का सातवां मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को 50 रन से जीतकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। बता दें कि टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार पांचवीं जीत है।
भारत vs बांग्लादेश मैच का सार
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी की पेशकश की। हार्दिक पांड्या की 27 गेंदों में 50 रनों की पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट पर 196 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। इस पारी में हार्दिक के बल्ले से चार चौके और तीन छक्के गिरे।
उपकप्तान हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार हाथ दिखाए और 28 गेंदों में 37 रन जड़ दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा दमदार शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने से चूक गए। उन्होंने 23 रन बनाए। लगातार दो फिफ्टी जमाने के बाद सूर्याकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की तरफ से तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट शाकिब अल हसन को मिला।
भारत के 196 रनों के आगे बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाया। कप्तान शांतो ने 32 गेंदों में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। तंजिद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन सफलताएं अपने नाम की। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट निकाले। एक विकेट हार्दिक की झोली में गया। बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
सेमीफाइनल से एक कदम दूर भारत
सुपर-8 में स्टेज में भारत की दो मैचों में ये लगातार दूसरी जीत है। दो मैचों में चार पॉइंट्स के साथ भारत ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर 1 बन गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर फिसल गया है। 23 जून को सुबह 6 बजे से होने वाले मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता है, तब भारत सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लेगा।