HomeT20 World Cup 2024SA ने भारत को छोड़ा पीछे, बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दर्ज की...

SA ने भारत को छोड़ा पीछे, बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दर्ज की 9वीं जीत

SA vs BAN, T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक और लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। जहां पहले बैटिंग करते हुए प्रोटियाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए और मुकाबला 4 रन से गंवा दिया।

- Advertisement -

साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ा

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने लगातार नौवां मैच जीत लिया है। बांग्लादेश के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20I मैच जीतने के मामले में प्रोटियाज ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया। भारत के नाम बांग्लादेश से लगातार 8 टी20 जीतने का रिकॉर्ड है।

भारत ने 2009 से 2018 तक बांग्लादेश के विरुद्ध एक के बाद एक लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी। उन्होंने 2019 में दिल्ली में 7 विकेट से टीम इंडिया को हराकर लगातार 8 मैचों के जीत के सिलसिले को खत्म किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा T20I जीत

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीतने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास है। न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को लगातार 10 मैचों में हराया है। इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है, जिनके नाम पर लगातार 9 जीत शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 9 और भारत ने 8 टी20 लगातार जीते हैं।

न्यूजीलैंड- 10 जीत, 2010 से 2021
पाकिस्तान- 9 जीत, 2016 से 2022
साउथ अफ्रीका- 9 जीत, 2007 से 2024
भारत- 8 जीत, 2009 से 2018
बांग्लादेश के खिलाफ लगातार टी20 जीतने वाली टीम
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर