HomeT20 World Cup 2024पाकिस्तान को हराकर पॉइंट टेबल में नंबर 1 बना USA, भारत को...

पाकिस्तान को हराकर पॉइंट टेबल में नंबर 1 बना USA, भारत को एक स्थान का घाटा

टी20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक बड़ा उलटफेर गुरुवार को देखने को मिला। टूर्नामेंट के 11वें मैच में USA ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर विश्व में सनसनी मचा दी। मुकाबला शुरू होने के पहले तक शायद ही किसी ने इतने बड़े उलटफेर के बारे में सोचा होगा। अमेरिका ने एक ही मैच में पाकिस्तान को दो बार मात दी। पहले तो उन्होंने मजबूत पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के सामने मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम तीन विकेट पर 159 रन ही बना पाई। मुकाबला टाई होने के बाद यूएसए ने सुपर ओवर जीतकर बाजी अपने नाम कर ली।

- Advertisement -

पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर USA

सुपर ओवर जीतने के साथ ही अमेरिका ने दो अंक हासिल किए। दो मैचों में उनकी ये लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान को पटखनी देने से पहले यूएसए ने कनाडा को हराया था। दो मैचों में चार पॉइंट्स के साथ USA ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गया है। वहीं दूसरी तरफ भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

अमेरिका बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर थी। याद दिला दें कि आयरलैंड पर मिली 8 विकेट की जीत के बाद दो अंक लेकर भारत पहले पायदान पर पहुंचा था। पाकिस्तान के हारते ही अब टीम इंडिया दूसरे स्थान पर फिसल गई है।

उधर मैच गंवाने वाली पाकिस्तान टीम बिना किसी के अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। इसके बाद कनाडा चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर रहे। बताते चले कि हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में चार अंकों वाली USA की टीम सुपर-8 में जगह बनाकर इतिहास रच सकती है।

T20 वर्ल्ड कप 2024: ग्रुप ए, पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल

टीममैचजीतेहारेरद्दपॉइंटNRR
1. अमेरिका22004+0.626
2. भारत11002+3.065
3. पाकिस्तान101000.000
4. कनाडा10100-1.451
5. आयरलैंड10100-3.065
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर