टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से हो रही है। जहां टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क में खेलेगी। इसके पहले एक जून को भारतीय टीम अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी। भारत ये वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा। बता दें कि भारतीय टीम के हिस्से में केवल एक अभ्यास मैच आया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला एकमात्र वॉर्मअप मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में होगा। आईपीएल खेलकर आ रही टीम इंडिया यहां के माहौल में खुद को जल्द से जल्द ढालना चाहेगी। साथ ही उन खिलाड़ियों के पास भी हाथ खोलने का मौका भी होगा जो आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे। गौरतलब हो कि न्यूयॉर्क के इस मैदान मपर भारत को चार में तीन लीग मैच खेलने हैं। इस स्थिति में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए ये प्रैक्टिस मैच अहम साबित हो सकता है।
भारत-बांग्लादेश वॉर्मअप मैच- प्रसारण और स्ट्रीमिंग जानकारी
भारत बनाम बांग्लादेश एकमात्र वॉर्मअप मैच का लाइव टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर की जाएगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार एक जून को रात आठ बजे से शुरू होगा।
टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज