HomeIPL 2024आईपीएल 2024 पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-3 में पहुंचे वरुण चक्रवर्ती,...

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-3 में पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानिए ऑरेंज कैप का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-1 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी तरफ मुकाबला गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। पहले क्वालिफायर के बाद आईपीएल 2024 की पर्पल कैप लिस्ट में उठापटक नजर आ रहे हैं। आगे पर्पल कैप के साथ ही हम ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट पर भी नजर डालेंगे।

- Advertisement -

पर्पल कैप के रेस में वरुण चक्रवर्ती की टॉप-3 में एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पर्पल की दौड़ में टॉप-3 में जगह बना ली है। SRH के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। अब 14 मैचों में 20 विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल 2024 की पर्पल कैप अब भी 24 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के कब्जे में हैं।

मुंबई इंडियंस के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह 13 मैचों में 20 विकेट लेकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। नंबर चार पर 19 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह मौजूद हैं। केकेआर के विरुद्ध एक विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने पांचवां स्थान हासिल किया। 17 विकेट के साथ सीएसके के तुषार देशपांडे छठवें पायदान पर फिसल गए।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
हर्षल पटेल1419.879.7324
जसप्रीत बुमराह1316.806.4820
वरुण चक्रवर्ती1419.658.1820
अर्शदीप सिंह1426.5710.0319
टी नटराजन1324.988.8317

क्वालिफायर-1 के बाद ऑरेंज कैप का हाल

कोलकाता और हैदराबाद के बाद बीच पहले क्वालिफायर के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। नंबर 3 पर मौजूद ट्रेविस के पास लिस्ट में ऊपर उठने का मौका जरूर था। लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हेड शून्य पर आउट हुए थे। फिलहाल ट्रेविस हेड 13 मैचों में 533 रनों के साथ तीसरे पायदान पर कायम हैं।

- Advertisement -

14 मैचों में 708 रनों के साथ विराट कोहली ने ऑरेंज कैप होल्ड कर के रखी है। ऋतुराज गायकवाड़ 583 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रियान पराग (531) चौथे और साई सुदर्शन (527) पांचवें नंबर पर रहे।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1464.36155.60706
ऋतुराज गायकवाड़1453.00141.16583
ट्रेविस हेड1344.42199.62533
रियान पराग1459.00152.58531
साई सुदर्शन1247.91141.28527
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर